Posts

Showing posts from August, 2019

Featured Post

माँ

Image
तुम्हे आँधियों में सम्भाला है उसने, अपने भरोसे ही पाला है उसने, लुटा देगी सबकुछ, अदा क्या करोगे, "माँ " है वो साहब दया क्या करोगे। 🙏            -supriya singh

ज़िन्दगी

Image
तू साँझ सी ढलती कभी ,है कभी सुनहरी धूप खिली  हैं  राहतें  तुझमे ,तो कुछ बेचैनियाँ भी हैं।  एक पल को तू है सामने करती कई अटखेलियाँ  दूजे ही पल बन बैठी कई पहेलियों सी है।  है समय की  पाबंद तो अलसाई सी है कभी  मिजाज़ में तेरे भी कुछ मनमानियाँ तो  हैं।  धड़कती  तू  है कहीं मैं बिसर (भूल)जाती हूँ तुझे  ये फ़ुर्सतों की कमी  मेरी मजबूरियाँ जो हैं।  बहकी -बहकी सी है तू कुछ,उलझी -उलझी सी हूँ तुझमे  संग तेरे इस सफ़र में बड़ी गहराइयाँ भी हैं।                  -सुप्रिया सिंह